पीएम मोदी के नोटबंदी के बाद पूरा देश बैंकों और ATM के बाहर पुराने नोट बदलने, जमा कराने और नोट निकालने की लाइन लगा हुआ हैं। ऐसे में सरकार 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट जमा कराने को लेकर नए निर्देश जारी सकती है। बताया जा रहा है कि अब बैंक जिस ब्रांच में आपका खाता होगा, उसमें ही आप अपने पुराने नोट जमा करा सकेंगे।
सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पता चला हैं कि यह निर्देश जल्द ही जारी किया जा सकता है। सूत्र ने बताया कि आरबीआई पुराने नोट जमा कराने को लेकर शुक्रवार रात को ताजा निर्देश जारी कर सकता है। सूचना के मुताबिक आरबीआई के नए नियमों के मुताबिक कोई भी अपने पुराने नोट केवल उसी ब्रांच में जमा करा पाएगा, जिसमें उसका अकाउंट है। अभी तक यह प्रावधान था कि किसी भी बैंक में आईडी प्रूफ और एक फॉर्म के साथ पुराने नोट जमा कराए जा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने का ऐलान आठ नवंबर को किया था। इसके बाद बैंकों से पैसे निकाले, पुराने नोट जमा कराने और एटीएम से पैसे निकालने की एक सीमा तय कर दी गई थी। हालांकि, इसके बाद से आईबीआई ने अपने निर्देशों में कई बदलाव किए हैं। बैंकों और एटीएम पर लंबी लाइनें लगी होने पर पेट्रोल पंपों पर भी शुक्रवार से हर व्यक्ति को 2000 रुपए निकालने की अनुमति दे दी गई।
पहले एक दिन में एक व्यक्ति एटीएम से 2000 रुपए निकाल सकता था। इसके साथ ही पहले पुराने नोट बदलने के लिए सीमा 4000 रखी गई थी, जिसे बढ़ाकर 4500 कर दिया गया था, लेकिन बाद में उसे घटाकर 2000 रुपए कर दिया गया। इसके साथ ही एक व्यक्ति एक सप्ताह में बैंक अकाउंट से 20000 रुपए निकाल सकते हैं, जिसे बाद में बढ़ाकर 24 हजार रुपए कर दिया गया था। साथ ही गुरुवार को सरकार ने दूल्हा, दुल्हन या उनके माता-पिता को बैंक खाते से ढाई लाख रुपए तक नकदी निकासी की अनुमति दी है।
अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-