गंगा को स्वच्छ करने में फेल हो गई बड़ी-बड़ी सरकारें ! बह गए करोड़ों रूपये लेकिन नतीजा शून्य, देखिए पूरी तहकीकात

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

गंगा की धारा जिन पांच राज्यों से होकर गुजरती है उनमें से चार राज्यों ने इस मद में आवंटित बजट राशि का पूरा हिस्सा भी नहीं लिया है। इन राज्यों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इनके अलावा गंगा नदी झारखंड से भी होकर गंगा निकलती है लेकिन इस राज्य में गंगा जिस इलाके में बहती है उसकी लंबाई सिर्फ 70 किलोमीटर ही है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के साथ अब सैन्य अभ्यास नहीं करेगा रूस

बीस हजार करोड़ के बजट आवंटन से शुरू हुई नमामि गंगे परियोजना फिलहाल चल तो रही है लेकिन इसकी रफ्तार काफी धीमी है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट की शुरुआत से ही इसके बजट और खर्च की राशि में काफी अंतर रहा है। 2014-15 में 2,137 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया और राशि आवंटित की गई 2,053 करोड़ रुपये लेकिन खर्च सिर्फ 326 करोड़ रुपये ही हुए। 2015-16 में 1,650 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई और खर्च होने से 18 करोड़ रुपये बच गए। 2016-17 में 1,675 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई जिसमें से अभी तक कुछ भी खर्च नहीं किया गया। इससे साफ दिखाई देता है कि योजना कितनी धीमी पड़ती जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी-ट्रंप की मुलाकात से चिढ़ा पाकिस्तान, बोला- 'भारत की बोली बोल रहा है डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन'

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse