इटली में भूकंप का तगड़ा झटका, सदियों पुरानी इमारतें हिलीं

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। इटली की राजधानी रोम सहित मध्यवर्ती क्षेत्र में भूकंप जबरदस्त झटका महसूस किया गया। भूकंप के कारण लोग घरों से बाहर निकल कर सड़क पर आए। सबसे पहले 5.4 तीव्रता का भूकंप आया।

इतालवी भूकंप विज्ञान संस्थान के मुताबिक विस्सो शहर में दो लोग जख्मी हो गए और कुछ नुकसान की खबर मिली है। पहले झटके के दो घंटे बाद भूकंप का दूसरा झटका 5.9 तीव्रता का आया।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए, देश भर की डिटेक्टिव एजेंसियां, क्यों है क्राइम ब्रांच के रडार पर

बता दे कि दो महीने पहले भी मध्य इटली के कई शहरों में भूकंप आया था, जिनमें कम से कम 300 लोग मारे गए थे। अमाट्रीचे शहर में 24 अगस्त को 6.2 की तीव्रता वाले भूकंप के कारण गांव की कई इमारतें गिर गई थीं। अमाट्रीचे शहर भूकंप के केंद्र से करीब 60 किलोमीटर से दूर है।

इसे भी पढ़िए :  इस पाकिस्तानी एक्टर ने की थी भारत विरोधी टिप्पणी, शो से बाहर निकाला

पेसकारा शहर के लोंगों का कहना है कि भूकंप के झटके महसूस करने पर वो घर बाहर दौड़ आए। रिपोर्टों के मुताबिक रोम में घरों को नुकसान की खबरें हैं। एक शहर के मेयर ने बताया कि लोगों को बिजली नहीं मिल रही और कुछ इमारतों को नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  IOA पर भड़की सरकार, पद ना छोड़ने पर अड़े अभय चौटाला