प्याज के दाम में भारी गिरावट से परेशान किसान ने की खुदकुशी

0
प्रतिकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। कर्नाटक के बागलकोट जिले के एक गांव में एक किसान प्याज के बाजार दाम में भारी गिरावट से इतना निराश हुआ कि उसने कथित रूप से जहर खाकर अपनी जान दे दी।

इसे भी पढ़िए :  विधानसभा चुनाव 2017 : पंजाब-गोवा में वोटिंग शुरू

पुलिस के अनुसार बेविनामाट्टी गांव के 55 वर्षीय टिप्पन्ना कोटिकल्ला ने बैक कर्ज नहीं चुका पाने के भय से यह अतिवादी कम उठाया। उन्हें प्याज के बाजार दाम में भारी गिरावट के बाद बड़ा नुकसान हो गया था।

इसे भी पढ़िए :  छपरा मिड डे मिल केस: प्रिसिंपल को 17 साल की जेल, 23 बच्चों की हुई थी मौत

टिप्पन्ना ने प्राइमरी एग्रीकल्चर कोपरेटिव सोसायटी से तीन लाख रूपए रिण लिए थे और उन्हीं अधिक उपज एवं अच्छे दाम की उम्मीद थी। उन्होंने जहर खा लिया और वहीं उनकी मौत हो गयी।

इसे भी पढ़िए :  मप्र: फैक्ट्री में धमाका, 20 लोगों की मौत