आज है RTI दिवस, जानिए RTI से हुए 7 बड़े खुलासे

0
4 of 8
Use your ← → (arrow) keys to browse

3. महाराष्ट्र के 14 सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मेडिकल सामानों की खरीद में 100 करोड के घोटाले का मामला सामने आया है। मेडिकल सामानों को बाजार भाव से 40-50 फीसदी दाम बढ़ाकर खरीदा गया।
RTI की खबर के मुताबिक कलर डॉप्लर मशीन 37 लाख में, वेंटीलेटर करीब 17 लाख में और डॉयोड लेजर मशीन 15 लाख में खरीदी गईं, जबकि टेंडर में कई कंपनियों ने इन्हीं मशीनों की कीमत काफी कम लगाई थी। आरोप है कि ऐसी बहुत सी मशीनों को 40 से 50 फीसदी महंगी कीमतों पर खरीदा गया।
आरटीआई कार्यकर्ता संजय तांबे पाटिल के मुताबिक राज्य के 14 सरकारी मेडिकल कॉलेज में 300 करोड़ की सामान खरीदे गए हैं। जिनमें दाम 40 से 50 फीसदी तक बढ़ाए गए हैं। बाजार कीमत से मंहगे दाम पर सरकार ने मशीन खरीद की है। साल 2008 से 2012 के दौरान महाराष्ट्र के 14 सरकारी अस्पतालों के लिए करीब 3100 से ज्यादा मशीनें खरीदी गई। आरटीआई कार्यकर्ता संजय पाटिल का आरोप है कि महंगी कीमत पर मशीनें खरीदने से खुली लूट से सरकारी खजाने को करीब 100 करोड़ की चपत लग गई।

इसे भी पढ़िए :  अन्ना हजारे ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, बोले- लोकपाल पर फिर करूंगा आंदोलन
4 of 8
Use your ← → (arrow) keys to browse