4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पद संभालने के बाद से करीब एक साल में 19 देशों की यात्रा पर गए। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 मई 2014 को (शपथ ग्रहण के बाद से) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 विदेशी दौरों पर गए और इस दौरान 19 देशों की यात्रा की।
प्राप्त सूचना के मुताबिक, इन देशों में भूटान, नेपाल, जापान, अमेरिका, म्यामांर, ऑस्ट्रेलिया, फिजी, सेशल्स, मॉरीशस, श्रीलंका, सिंगापुर, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, चीन, दक्षिण कोरिया, मंगोलिया और बांग्लादेश शामिल हैं।
लखनऊ स्थित आरटीआई कार्यकर्ता संजय शर्मा ने पीएमओ से प्रधानमंत्री के विदेश दौरे के बारे में जानकारी मांगी थी।