5. एक रुपये के नोट को छापने की लागत 1.14 रुपये बैठती है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी में यह तथ्य सामने आया है। करीब 20 साल बाद एक रुपये का नोट फिर पेश किया गया है।
केंद्र सरकार के तहत सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कारपोरेशन आफ इंडिया (एसपीएमसीआईएल) ने आरटीआई के जरिए पूछे गए सवाल पर कहा कि लागत आडिट से नोबताई जा सकती है। वित्त वर्ष 2014-15 के लिए आडिट अभी चल रहा है।
आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल को दिए जवाब में एसपीएमपीसीआईएल ने कहा कि रुपये की छपाई की अस्थाई या अनांकेक्षित लागत 1.14 रुपये है।