नई दिल्ली : लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों को लागू करने में असमर्थता जता रही बीसीसीआई को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में फिर झटका लगा है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टी. एस ठाकुर ने कहा कि अनुराग ठाकुर पर कोर्ट की अवमानना का केस चलाया जा सकता है। अनुराग ठाकुर जेल भी जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट अनुराग ठाकुर समेत टॉप ऑफिशल्स को हटा सकती है। उनकी जगह लोढ़ा कमिटी के सुझावों पर अमल करते हुए एक वर्किंग पैनल ला सकती है। फैसला 2 या 3 जनवरी को सुनाया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने एमिकस क्यूरी से पूछा है कि क्या बीसीसीआई चीफ अनुराग ठाकुर ने कोर्ट के सामने झूठे तथ्य रखे? एमिकस क्यूरी ने कोर्ट को बताया कि अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में दिए शपथपत्र में झूठ कहा था कि उन्होंने बीसीसीआई चेयरमैन के रूप में शशांक मनोहर से विचार लिया था। ठाकुर ने सुधारों की प्रक्रिया में बाधा पहुंचाई। एमिकस क्यूरी ने वरिष्ठ अधिकारियों को पद से हटाए जाने की वकालत की।
अगले पेज पर पढ़िए – रिव्यू याचिका खारिज