2019 तक एक करोड़ लोगों को मकान देगी सरकार, 20 नवंबर को PM मोदी करेंगे शुभारंभ

0

नई दिल्ली। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हाउसिंग फॉर ऑल की शुरुआत 20 नवंबर को होने जा रही है। योजना के तहत 2019 तक देश भर में एक करोड़ मकान का निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के आगरा से इसका आगाज करेंगे। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी पर 45 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

इसके साथ ही योजना के तहत पक्के मकान बनाने का काम तेज कर दिया जाएगा। मौजूदा वित्तीय वर्ष में 33 लाख मकान बनाए जाएंगे। यूपी में अगले तीन साल में करीब 12 लाख पक्के मकान बनाए जाने हैं। इनमें से 4 लाख 30 हजार मकान मौजूदा वित्तीय वर्ष में बनाए जाने हैं।

तोमर ने कहा कि वर्ष 2022 तक सभी को आवास मुहैया करने का लक्ष्य पूरा करने के लिए इंदिरा आवास योजना का प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तौर पर नवीनीकरण करने के मसौदे को मंजूरी मिल गई है। इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर से गायब हुए गांधी जी, पीएम मोदी की फोटो ने ली जगह

प्रधानमंत्री आवास योजना को पहले की तुलना में काफी अपग्रेड किया गया है। जिसेक मुताबिक, नए मकान 25 मीटर के होंगे। केंद्र सरकार मैदानी इलाकों में पक्का मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये देगी। जबकि पूर्वोत्तर और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 1.30 लाख रुपये की धनराशि देगी।

इसे भी पढ़िए :  मुर्गों की लड़ाई पर लगे रोक, मुंबई हाई कोर्ट की सरकार को फटकार

इसके साथ ही मनरेगा के तहत 90 दिनों की मजदूरी के करीब 18 हजार रुपये भी मकान बनाने के लिए दिया जाएगा। जबकि स्वच्छता अभियान के मद से भी 12 हजार रुपये दिए जाएंगे। कुल मिलाकर डेढ़ लाख रुपये मकान बनाने के लिए मिलेंगे।