नई दिल्ली। पंजाब के राजस्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया की ओर से दायर आपराधिक मानहानि मामले में अमृतसर की अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी(आप) के पंजाब मामलों के प्रभारी संजय सिंह और आशीष खेतान पर शुक्रवार(18 नवंबर) को आरोप तय कर दिए।
कोर्ट ने केजरीवाल, संजय सिंह और आशीष खेतान को नोटिस जारी किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 जनवरी 2017 को होगी। कोर्ट की तरफ से तीनों नेताओं पर आरोप तय हो जाने के बाद से पार्टी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि इस साल मार्च में सीएम केजरीवाल ने मजीठिया पर ड्रग्स व्यापार का आरोप लगाया था। ‘आप’ की ओर से कहा गया था कि पंजाब में ड्रग्स का सारा कारोबार मजीठिया की देखरेख में होता है। मजीठिया ने आप नेताओं के इस आरोपों को लेकर मानहानि का मामला दर्ज किया है।
इसके अलावा राज्यसभा सांसद डा. सुभाष चंद्रा ने भी गुरुवार(17 नवंबर) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया है। वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी केजरीवाल पर मानहानि का केस दर्ज किया है।