फ्रेंच नेवी अधिकारी ने चुराया था स्कॉर्पियन पनडुब्बी का डेटा ! पढ़िए पूरी खबर

0
स्कॉर्पियन पनडुब्‍बी

स्कॉर्पियन पनडुब्‍बी डेटा लीक मामले में फ्रेंच नेवी के एक पूर्व अधिकारी पर डेटा चुराने का शक है। उधर पनडुब्बी बनाने वाली कंपनी का कहना है लीक भारत की तरफ़ से ही हुई होगी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस मामले में नौसेना प्रमुख से रिपोर्ट मांगी है। इन स्कॉर्पियन पनडुब्बियों का डिजाइन फ्रांसीसी पोत निर्माता डीसीएनएस ने तैयार किया है। ऑस्ट्रेलिया के ‘द ऑस्ट्रेलियन’ अखबार के अनुसार, डीसीएनएस का कुल 22,400 पन्नों का जो डाटा लीक हुआ है, उसमें भारत की छह नई पनडुब्बियों की रडार से बच निकलने की गोपनीय क्षमता की जानकारी है। इसमें उन आवृत्तियों का भी जिक्र है, जिन पर ये खुफिया जानकारी जुटाती हैं। इसके अलावा इस डाटा में यह भी दर्ज है कि ये पनडुब्बियां गति के विभिन्न स्तरों पर कितना शोर करती हैं और किस गहराई तक गोता लगा सकती हैं और इनकी रेंज और मजबूती कितनी है। ये सभी संवेदनशील और बेहद गोपनीय जानकारी हैं। इसमें कहा गया कि ये आंकड़े स्कॉर्पियन पनडुब्‍बी के चालक दल को यह बताते हैं कि नौका पर वे किस स्थान पर जाकर दुश्मन की नजर से बचते हुए सुरक्षित तरीके से बात कर सकते हैं? आंकड़े चुंबकीय, विद्युत चुंबकीय और इन्फ्रारेड डेटा का भी खुलासा करते हैं।इसके साथ ही ये स्कॉर्पियन पनडुब्‍बी के तारपीडो प्रक्षेपण तंत्र और युद्धक तंत्र की विशिष्ट जानकारी भी देते हैं।

इसे भी पढ़िए :  SC ने पूछा, क्या धर्मगुरुओं पर निर्वाचन कानून के तहत मुकदमा चल सकता है?

इसे भी पढ़िए-सरकार ने हमें लावारिस छोड़ दिया है – J&K पुलिस
इसे भी पढ़िए-ये हैं कश्मीर का ‘जेम्स बॉन्ड’, मरवाए 200 से ज्यादा आतंकी

इसे भी पढ़िए :  500-1000 रुपए बंद होने से फ्लिपकार्ट और अमे‍जन ने बंद की कैश ऑन डिलीवरी

नौसेना ने कहा, ‘‘उपलब्ध जानकारी की जांच रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पर की जा रही है और संबंधित विशेषज्ञों द्वारा विश्लेषण किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि लीक का स्रोत विदेश में है न कि भारत में।’’ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की खबर के अनुसार, इस लीक के बाद ऑस्ट्रेलिया में उसकी अपनी नौसेना के भावी बेड़े से जुड़ी बेहद गोपनीय जानकारी की सुरक्षा को लेकर डर पैदा हो गया है। क्योंकि फ्रांसीसी कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया की पनडुब्बियों के बेड़े को डिजाइन करने की 50 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की निविदा में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने कहा कि यह बात ध्यान देने योग्य है कि डीसीएनएस जो पनडुब्बी भारत के लिए बना रही थी, वह उस मॉडल से पूरी तरह अलग है, जो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाएगी। जो जानकारी लीक की गई, वह कई साल पुरानी है। उनके हवाले से कहा गया, ‘‘फिर भी, कोई भी गोपनीय जानकारी लीक होना चिंता का विषय है।’’
इसे भी पढ़िए- करोड़पति मोदी के पास कितनी दौलत है जानिए

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान के चूरू जिले में स्कूल बस पलटने से 25 बच्चे घायल, 3 की हालत नाजुक