एक बार फिर से तीन तलाक के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया। जहां एक तरफ ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून बनाने की मांग की जा रही है। तो वहीं कुछ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत दूसरे इस्लामिक संगठन इसके कट्टर विरोधी बने हुए हैं। और अब इस सब के बीच चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ मुस्लिम संगठनों और मुस्लिम धर्मगुरुओं भी ट्रिपल तलाक पर बैन की मांग कर रहे हैं।
बुधवार को ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने लखनऊ में ट्रिपल तलाक पर बैन का समर्थन किया। बोर्ड ने इस बात पर सहमति जताई कि ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून बनना चाहिए। वहीं बोर्ड ने महिलाओं के अधिकार के लिए एक अलग कमेटी बनाने की भी मांग रखी। बोर्ड का मानना है कि सच्चर कमेटी जैसी कोई कमेटी महिलाओं के बनाई जानी चाहिए।
शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने गोहत्या पर बैन की भी मांग की। बोर्ड ने इराक और शियाओं के सर्वोच्च धर्मगुरु का हवाला देते हुए गोहत्या पर बैन का समर्थन किया।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर