‘चप्पलमार सांसद’ के समर्थन में आई शिवसेना, संसद में पूछा –कपिल पर क्यों नहीं हुई कार्यवाई

0
शिवसेना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : शिवसेना एयर इंडिया के कर्मचारी को पीटने वाले अपने ‘चप्पलबाज’ सांसद रविंद्र गायकवाड़ के पक्ष में खुलकर खड़ी हो गई है। सोमवार को पार्टी ने इस मुद्दे को संसद से लेकर सड़क तक उठाया। शिवसेना ने एयर इंडिया समेत 7 एयरलाइन्स कंपनियों द्वारा गायकवाड़ के हवाई यात्रा पर बैन लगाने का मुद्दा संसद में उठाते हुए इसे गलत बताया। महाराष्ट्र के अमरावती के सांसद आनंद राव अडसुल ने गायकवाड़ के बचाव में पिछले दिनों प्लेन में कमीडियन कपिल शर्मा के कथित झगड़े का हवाला दिया और कहा कि उन पर भी एयरलाइंस ने बैन नहीं लगाया था। उधर, सरकार ने एयरलाइन्स कंपनियों के फैसले को सही ठहराया है।

इसे भी पढ़िए :  तिहाड़ आर्ट फेस्टिवल का हो रहा आयोजन 100 से ज्यादा कैदी होंगे इसमें शामिल

गायकवाड़ के हवाई सफर पर बैन के मुद्दे को लोकसभा में उठाते हुए शिवसेना सांसद अडसुल ने कहा कि एयर इंडिया के अधिकारी ने सांसद से बदतमीजी की थी। अडसुल ने कहा कि अधिकारी ने बदतमीजी की थी, लेकिन उसे पीटना भी गलत था। उन्होंने सांसद के खिलाफ एयर इंडिया द्वारा दर्ज कराई गई FIR को भी सही बताया, लेकिन कहा कि हवाई सफर पर प्रतिबंध गलत है। शिवसेना सांसद ने कहा कि यह सरकार के लिए भी गलत है। उन्होंने स्पीकर से मांग की कि वह इस मसले पर सरकार से बात करें।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के ‘मन की बात’: आज इन मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं पीएम

शिवसेना सांसद के सवालों के जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने एयरलाइन्स कंपनियों के बैन के फैसले का बचाव किया। मंत्री ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते। गजपति राजू ने कहा कि एयरलाइन्स कंपनियों ने सुरक्षा के लिहाज से ही बैन का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि सपने में भी नहीं सोचा था कि संसद का कोई सदस्य इस तरह का व्यवहार करेगा। इस पर शिवसेना सांसद अडसुल ने कहा कि अभी हाल ही में कपिल शर्मा ने भी शराब पीने के बाद फ्लाइट में हंगामा किया था, लेकिन उन पर बैन नहीं लगाया गया। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट शिवसेना सांसदों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया जिस पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने नाखुशी जाहिर की।

इसे भी पढ़िए :  पाक से आया घुसपैठ की कॉल, पठानकोट और गुरदासपुर में हाई अलर्ट  

अगले पेज पर पढ़िए- गायकवाड़ पर बैन एययलाइन्स कम्पानियों की दादागिरी ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse