यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ के गोमती रीवर फ्रंट का जायजा लिया। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उनके साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। रिवर फ्रंट से जुड़े हुए इंजीनियर और अधिकारियों से उन्होंने परियोजना के बारे में जाना। स्वाति सिंह, रीता बहुगुणा जोशी और ब्रजेश पाठक भी योगी आदित्यनाथ के साथ गोमती रिवर फ्रंट पहुंचे।
योगी ने रिवर फ्रंट की मीटिंग मे अधिकारियों और प्रोजेक्ट से जुड़े लोगो की जमकर क्लास लगाई। योगी ने पूछा गोमती का पानी क्यों गंदा है? क्या सारे पैसे पत्थरों मे लगा दिए। प्रोजेक्ट की लागत इतनी ज्यादा क्यों हुई? कहा प्रोजेक्ट कॉस्ट ज्यादा है इसे संशोधित करें। मई तक गोमती का पानी साफ हो जाना चाहिए। एक साल के भीतर पूरा करें प्रोजेक्ट। योगी प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों पर कार्रवाई कर सकते हैं।