योगी आदित्य नाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य भर में अवैध बूचड़खानों पर धड़ाधड़ छापेमारी चल रही है। दसियों अवैध बूचड़खानों को प्रशासन बंद करा चुका है। पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि गो-वध और अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों पर तत्काल रोक लगाई जाए। योगी सरकार के इस कदम के विरोध में राज्य भर के मांस विक्रेताओं ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। दुकानदारों ने योगी आदित्य नाथ से ‘देश के लिए लड़ने को कहा है, गोश्त के लिए नहीं।’ एएनआई से बातचीत में एक मांस विक्रेता ने कहा, ”योगी आदित्य नाथ को देश के लिए लड़ना चाहिए, गोश्त के लिए नहीं। कई लोग खाने के बिना मर रहे हैं। इससे अराजकता फैल रही है। हम पाकिस्तान के खिलाफ जंग में योगी जी का साथ देंगे। अगर वह (योगी) गोश्त के लिए लड़ेंगे तो हम आवाज उठाएंगे।” मांस बेचने वाले एक अन्य दुकानदार ने कहा कि वर्तमान में जो हालात हैं, उससे मजदूर परेशान हैं। एक मांस विक्रेता ने कहा, ”कोई गलती करता है और बाकियों को उसकी सजा मिलती है। हमें कमाई तो करनी ही होगी, इस पर कई परिवार निर्भर हैं। हम सब अब बेरोजगार हो गए हैं। इसका कोई हल तो होना ही चाहिए।”
सत्ता में आने के बाद, योगी आदित्य नाथ सरकार ने महत्वपूर्ण चुनावी वादा पूरा करते हुए अवैध बूचड़खानों और गायों की तस्करी पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश जारी किए थे। हालांकि आदित्य नाथ ने शनिवार को कहा था कि कानूनी रूप से चल रहे बूचड़खानों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी, सिर्फ अवैध रूप से दुकान चलाने वालों पर एक्शन लिए जाएगा।