Use your ← → (arrow) keys to browse
योगी ने पूछा कि रिवर फ्रंट परियोजना में 6 किमी नदी को 3 मीटर गहराई में गहरा किया गया है, लेकिन कागज पर, इतनी मिट्टी निकली तो फेंकी कहां गई? गोमती को कितना गहरा किया गया?
सीएम योगी के साथ आए मंत्रियों ने भी अधिकारियों और इंजीनियर की क्लास लगाई। रीता बहुगुणा जोशी तो अधिकारियों पर बरसती नजर आईं। सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा सभी को काम की समय सीमा बता दी गई है। कई गड़बड़ी भी दिखाई दी हैं। फिलहाल पहला टास्क गोमती की सफाई और उसे गहरा करने का दिया गया है। दो महीने के भीतर गोमती को साफ करने का अल्टीमेटम दिया है।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































