माइनस 24 डिग्री में 20 मिनट किया नृत्य, लड़की का सैनिकों को सलाम

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

अगला सपना माउंट एवरेस्ट पर कथक करना है
pahadi8
श्रुति ने कहा कि अब उनका सपना माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करके उस पर कथक करना है। अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जल्द ही वह तैयारी शुरू करने जा रही हैं। हो सका तो इस प्रोजेक्ट को वह अगले साल पूरा करना चाहेंगी। श्रुति अपनी इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं और अपने सपने को पूरा करने के लिए भी उत्साहित हैं। बता दें कि श्रुति मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के सोलन की हैं, लेकिन पिछले एक साल से उनका परिवार पटियाला में रह रहा है। श्रुति पंजाब यूनविर्सिटी पटियाला से कथक में मास्टर्स कर रही हैं। साथ ही वे पंडित राजेंद्र गंगानी से कत्थ क सीख रही हैं, जो उनके पति भी हैं। कथक से पहले श्रुति शिमला यूनिवर्सिटी से सितार वादन में मास्टर्स कर चुकी हैं। श्रुति अपनी सफलता का श्रेय पिता आरबी गुप्ता, मां परवीन गुप्ता और पति व गुरु को देती हैं।

इसे भी पढ़िए :  अखबार ने वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को बताया ‘संदिग्ध आतंकी’, पढ़ें इसके बाद क्या हुआ...

श्रुति अब तक देश भर में 300 से ज्यादा परफॉर्मेंस दे चुकी हैं, लेकिन कुछ अलग करने की चाहत ने उनकी इस प्रस्तुति को दुनिया भर में खास बना दिया। श्रुति कहती हैं कि वह लोग जो आज भी लड़कियों को बोझ मान कर कोख में उन्हें मरवा डालते हैं, वह समाज पर कलंक हैं। अगर वह लड़की होकर इतना कुछ कर सकती हैं, तो बाकी भी कर सकती हैं। इसलिए लड़कियों को बोझ न समझा जाए।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका का कश्मीर मामले पर टिप्पणी से इनकार, कहा संबंधित पक्ष करेंगे फैसला
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse