प्रधानमंत्री मोदी के 500 और हजार के नोट बंद के ऐलान के बाद से देश भर में इस फैसले पर बहस जारी है। कोई इस फैसले की सराहकना कर रहा है तो कोई इसका विरोध। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत तक ने इस फैसले के लिए पीएम को सलाम किया है।
और अब नोटबंदी के इस फैसले पर मशहूर सिंगर सोनू निगम ने एक वीडियो रिलीज किया जिसमें उन्होंने इस फैसले को सपोर्ट किया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत शेयर की जा रही है व लोगों द्वारा काफी पसंद भी की जा रही है। इस वीडियो को अब तक 11 लाख 41 हजार 417 लोग देख चुके है। इस वीडियो में सोनू निगम कहते दिख रहे हैं कि, ‘हौसला रखो यारों..जब कागज की कीमत बदलती है, तब देश की किस्मत बदलती है।’
इसके लिरिक्स कुछ इस तरह है, कागज पे संगीत रहता है, कागज पर शिक्षा मिलती है, कागज़ पर इतिहास बसता है, कागज़ में मां दिखती है, तब मां की कमी चुभती है, कागज़ में लक्ष्मी रहती है जो तिजोरी की कैद में छुपती है, कागज़ पे खबरें होती हैं, फिर कागज़ नहीं सिर्फ रद्दी रह जाती है।’