सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को लगायी फटकार, कहा-अगर आप लोग व्यवस्था नहीं कर पा रहे तो आम लोग क्यों परेशानी झेलें?

0
सुप्रीम कोर्ट
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार द्वारा की गई तैयारियों के लिए फटकार लगाई। दरअसल केंद्र सरकार के नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही लोगों को काफी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र इस बात का जवाब दे कि लोगों के बीच कैश को सामान्य तरीके से क्यों नहीं बांटा जा पा रहा।
चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर, जस्टिस ए एम खनवालकर और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड की बेंच ने कहा कि नोटबंदी की वजह लोग बड़ी परेशानी में आ गए हैं। बेंच ने कहा कि कुछ लोगों को इतना सारा पैसा मिल रहा है और कुछ लोग एक नोट के लिए भी तरस रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस का गडकरी पर वार! बेटी की शादी में खर्चे का दें ब्यौरा, कहां से आया इतना पैसा?

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पुराने नोटों को फिलहाल चलने दिया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘पुराने नोटों को फिलहाल सरकारी हॉस्पिटल में चलने दिया जाना चाहिए ताकि लोग दवाई ले सकें। अगर आप लोग व्यवस्था नहीं कर पा रहे तो आम लोग क्यों परेशानी झेलें?’ इसपर अटर्नी जनरल मुकल रोहतगी ने कहा कि लोग जिस भी परेशानी का सामना कर रहे हैं वह कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगी। लेकिन कोर्ट पुराने नोटों के इस्तेमाल के लिए कोई आदेश पारित ना करे।

इसे भी पढ़िए :  महिलाओं को देंगे तीन तलाक़ ठुकराने का विकल्प- ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse