जनधन योजना का एक और सच आया सामने, पढ़िये कैसे अधूरा रह गया मोदी का सपना?

0
मोदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जिस जुनून से प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की थी अब वो खत्म सा होता दिख रहा है। जिन स्थानों पर शुरूआत में सफाई की गई थी, उन्ही स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा है। स्वच्छ भारत मिशन की अगुवाई करने वाली संस्थाएं भी खामोश हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  इंदौर-पटना ट्रेन हादसाः मृतकों की बढ़ती जा रही संख्या, अब तक 146 की मौत

इसी अभियान के तहत 2019 के अंत तक भारत को खुले में शौच से मुक्त (open defecation-free) बनाने की बात कही गई थी। आकड़ों दिखाते हैं कि यह मिशन अभी भी दूर हैं, कुल 4, 041 शहरों मे से केवल 141 सिटीज और कुल 6.08 लाख गांवों के छठवें से भी कम को खुले में शौच से मुक्त (ODF) घोषित किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  रक्षामंत्री बोले- सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय पीएम को, थोड़ा मुझे भी

आगे पढ़िये

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse