BSF ने तेज बहादुर को किया बर्खास्त, पत्नी बोली- अब कोई भी मां अपने बच्‍चे को फौज़ में भेजने से डरेगी

0
तेज बहादुर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कुछ समय पहले खाने की शिकायत वाला वीडियो वायरल कर चर्चा में आये सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जवान तेज बहादुर यादव को सेना बर्खास्त कर दिया है। उन्‍हें बुधवार (19 अप्रैल) को सांबा की समरी सिक्‍योरिटी फोर्स से डिसमिस कर दिया गया। यादव को फोर्स का अनुशासन तोड़ने का दोषी पाया गया है, इसके अलावा उन्‍होंने फोर्स के ग्रीवांस रीड्रेसल मैकेनिज्‍म का पालन भी नहीं किया। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर यह वीडियो वायरल कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  अलगाववादियों के प्रस्तावित मार्च को देखते हुए कश्मीर में फिर से कर्फ्यू

 

बीएसएफ द्वारा यादव को बर्खास्‍त किए जाने के बाद उनकी पत्‍नी शर्मिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी किया। जिसमें उन्‍होंने कहा, “उसका (यादव) कोर्ट मार्शल कर दिया गया है। उसने जवानों के हित में ये कदम उठाया था और देश को अपना खाना दिखाया था। इसके बाद कोई भी मां अपने बच्‍चे को फौज में भेजेगी क्‍या? उसने ऐसा कौन सा गुनाह किया था जो उसकी 20 साल की सर्विस हो गई थी और उसको डिसमिस कर दिया गया। सरकार को चाहिए था कि उसको बाइज्‍जत घर भेज दे, सरकार ने ये बहुत गलत किया है। इससे कोई भी मां अपने बच्‍चे को सेना में भेजने से डरेगी।”

इसे भी पढ़िए :  बीएसएफ ने पकड़ी एक और पाकिस्तानी नाव, 9 पाकिस्तानी हिरासत में

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse