कुछ समय पहले खाने की शिकायत वाला वीडियो वायरल कर चर्चा में आये सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जवान तेज बहादुर यादव को सेना बर्खास्त कर दिया है। उन्हें बुधवार (19 अप्रैल) को सांबा की समरी सिक्योरिटी फोर्स से डिसमिस कर दिया गया। यादव को फोर्स का अनुशासन तोड़ने का दोषी पाया गया है, इसके अलावा उन्होंने फोर्स के ग्रीवांस रीड्रेसल मैकेनिज्म का पालन भी नहीं किया। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर यह वीडियो वायरल कर दिया था।
बीएसएफ द्वारा यादव को बर्खास्त किए जाने के बाद उनकी पत्नी शर्मिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा, “उसका (यादव) कोर्ट मार्शल कर दिया गया है। उसने जवानों के हित में ये कदम उठाया था और देश को अपना खाना दिखाया था। इसके बाद कोई भी मां अपने बच्चे को फौज में भेजेगी क्या? उसने ऐसा कौन सा गुनाह किया था जो उसकी 20 साल की सर्विस हो गई थी और उसको डिसमिस कर दिया गया। सरकार को चाहिए था कि उसको बाइज्जत घर भेज दे, सरकार ने ये बहुत गलत किया है। इससे कोई भी मां अपने बच्चे को सेना में भेजने से डरेगी।”
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर