Use your ← → (arrow) keys to browse
इसलिए खास है तेजसः
-यह विमान 50 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। इसकी लंबाई 13.2 मीटर और ऊंचाई 4.4 मीटर है। इसका वजन 6,560 किलो है।
-भारतीय अधिकारियों के मुताबिक तेजस चीन-पाक द्वारा मिलकर बनाए गए लड़ाकू विमान जेएफ-17 थंडर से 6 मानकों पर बेहतर है।
-इस विमान को बनाने में 55000 करोड़ की लागत आई थी।
-तेजस ने ढाई हजार घंटे के सफर में 3 हजार से ज्यादा उड़ानें भरी हैं। इसकी कलाबाजी और फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम संतोषजनक है।
-तेजस का रखरखाव काफी सस्ता होगा। भारत के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमान सुखोई 30 का रखरखाव काफी महंगा है।
-तेजस का ढांचा कार्बन फाइबर से बना है। यह धातु से हल्का और मजबूत है।
Use your ← → (arrow) keys to browse