सोमवार के बाद से ही गायब है वीडियो जारी करने वाला जवान !

0
जवान

वीडियो बना कर चर्चा में आए सीमा सुरक्षा बल के जवान तेज बहादुर यादव पत्नी शर्मीला ने समाचार ऐजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीएसएफ द्वारा लगाए गए तेज बहादुर पर मानसिक रुप से ठीक ना होने के आरोप पर कहा कि मेरे पति ने जो किया सही किया यही सच है अगर वह मानसिक रूप से ठीक नहीं थे, तो क्यों वो सीमा पर थे? उन्होंने आगे कहा, रोटी की मांग करना गलत तो नहीं हमें न्याय मिलना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान: पहाड़ों पर से पिघलने लगी है बर्फ़, घुसपैठ चालू, सुरक्षा एजेंसिया सतर्क

इससे पहले तेज बहादुर यादव की पत्नी ने फेसबुक के जरिए आरोप लगाया कि सोमवार से उसका अपने पति से संपर्क नही हो पा रहा है। फेसबुक पर जवान का वीडियो वायरल होने के बाद से सोमवार शाम के बाद से संपर्क नही है।


यादव की पत्नी ने सूचित करने के लिए अपने पति का फेसबुक पेज का इस्तेमाल किया है। जिसमे उसने अपने पति कि सुरक्षा को लेकर चिंता ज़ाहिर की है।

इसे भी पढ़िए :  सात साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंचा नौकरियां पैदा करने का आंकड़ा: प्रणब मुखर्जी