देश भर में गाय के नाम पर हो रही हिंसा को रोकने के लिए केंद्र सरकार जल्द ला सकती है,”काउ सेंक्चुरी एक्ट”। गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि केंद्र सरकार 16 राज्यों में,”काऊ सेंक्चुअरी एक्ट” बनाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस एक्ट को बनाने से जिला स्तर पर गौ हत्या की घटनाओं में गिरावट आएगी।
आपको बता दें कि, गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने ही यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया है। अहीर का कहना है कि राज्यों के सभी जिलों में गायों के रहने के लिए स्थान बनाना चाहिए। ताकि गौहत्या पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग सके। इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए हंसराज अहीर ने पर्यावरण और वन विभाग मंत्री डा. हर्ष वर्द्धन से मुलाकात की है। हंसराज अहीर महाराष्ट्र के चंद्रपुर से सांसद और केन्द्र में गृह राज्य मंत्री है।
हंसराज अहीर ने कहा कि,”जहां गौहत्या पर प्रतिबंध है। उन राज्यों में गौ तस्करी से होने वाली हिंसा में कानून व्यवस्था बनाए रखने में आसानी होगी। गृह मंत्रालय संसद में इन घटनाओं पर उठने वाले सवालों से परेशान है। प्रधानमंत्री भी गाय के नाम पर होने वाली हिंसा से दुःखी है। मैंने इस विषय को पहले भी उठाया है।“
अहीर ने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय ने इसके लिए कदम उठाए है, और जल्द ही एक कमेटी बनाकर इस काम को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।