नई दिल्ली : सोमवार को दिल्ली में आने वाली भीड़ को कम करने के लिए एनसीआर में मेट्रो सर्विस को रोका जा रहा है। ऑफिस जाने वाले लोगों के अलावा बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भी अपनी मंजिल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
किसी भी तरह का रिस्क लेने से बचने के लिए पुलिस रविवार रात से ही आंशिक रूप से मेट्रो सेवाओं को कम कर देगी। मध्य दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों में यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ट्रैफिक में ये लिमिटेड रोक रविवार रात 11 बजे से शुरू हो जाएगी। इंडिया गेट, कनॉट प्लेस, लोक कल्याण मार्ग से जुड़ी सड़कें और संसद से जुड़ी सड़कों पर लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ऐप बेस्ड कैब और ऑटो यात्रियों से ज्यादा किराया वसूल सकते हैं। पुलिस ने मथुरा रोड, आश्रम, बीआरटी, विकास मार्ग, देशबंधु गुप्ता रोड, रिंग रोड और सराय काले खान मार्ग में ट्रैफिक होने की चेतावनी दी है। एक ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सीमा से सटी जगहों पर ट्रैफिक जाम मिल सकता है।
दूसरे एनसीआर क्षेत्रों से दिल्ली आने वाले ड्राइवर्स को आईडी प्रूफ के साथ ही प्रवेश की इजाजत मिलेगी। पूछे जाने पर उन्हें शहर में आने का कारण साफ-साफ बताना होगा।एक पुलिस अफसर ने बताया कि हम चेकपोस्ट पर वेरिफिकेशन के लिए आने-जाने वाली हर गाड़ी की तलाशी लेंगे। अगर किसी गाड़ी में 5 से ज्यादा सवारियां मिलीं तो उनसे पूछताछ की जाएगी। जॉइंट कमिश्नर (ट्रैफिक) गरिमा भटनागर ने बताया कि रविवार की रात से ट्रैक्टर, ट्रक और ट्राली की आवाजाही एकदम बंद रहेगी।