मोदी सरकार पर शिवसेना का हमला, कहा- अब 2000 के ‘मेड इन पाकिस्तान’ नोट आ रहे हैं भारत

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

गौरतलब है कि 8 फरवरी को मुर्शिदाबाद जिले से पुलिस ने अजीजुर रहमान (40) नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 2000 रुपए के 40 नकली नोट मिले थे। सूत्रों ने बताया कि रहमान ने पूछताछ में बताया कि यह नोट कथित तौर पर ISI की सहायता से पाकिस्तान में प्रिंट हुए थे, जिनकी तस्करी बांग्लादेश के बार्डर से की गई। सूत्रों के अनुसार तस्करों ने 2000 रूपए के नोट के बदले 400-600 रूपए मांगे थे।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: PM मोदी पर कांग्रेस का निशाना, कहा- देश का चौकीदार सो रहा, जबकि गरीब आदमी जाग रहा

 
सूत्रों बताया कि हालांकि जब्त किए गए नोटों की पेपर क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है लेकिन असली नोट के 17 सिक्योरिटी फीचर में से 11 को कॉपी किया गया है। आगे की तरफ ट्रांसपेरेंट एरिया, वाटरमार्क, अशोक स्तंभ, बाईं तरफ लिखा शब्द Rs 2000, आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के साथ लिखा वचन और देवनागरी में लिखी नोट की कीमत दी गई है। वहीं पीछे की तरफ चंद्रयान, स्वच्छ भारत लोगो और नोट को प्रिंट करने का साल दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  बारामूला हमले पर सवाल : मारा गया शहीद आतंकियों की गोली का शिकार हुआ या अपनों की

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse