कश्मीर में जारी है हिंसा, अब तक 1500 पुलिसकर्मी जख्मी

0

हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर घाटी में भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। कई जगह से वारदात की खबरें आ रही है।

एसएसपी श्रीनगर के निजी सुरक्षा अधिकारी शफाकत अहमद को प्रदर्शनकारियों ने 14 जुलाई को घेर कर पीटा। प्रदर्शनकारियों ने उनके वाहन को आग के हवाले कर दिया और जानबूझकर आंखों पर चोट पहुंचाई। शफाकत का श्रीनगर स्थित आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी आंखों में गंभीर चोट आई हैं।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए हुर्रियत नेताओं को पाक से मिल रहा पैसा

सरकारी आंकड़े के मुताबिक, कश्मीर में बीते 10 दिनों से जारी हिंसा के चलते अब तक 2000 आम नागरिक और 1500 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। इनमें से जो ज्यादा गंभीर हैं उनका इलाज आर्मी अस्पताल में चल रहा है। ब्रिगेडियर एम.एस. तेवतिया ने कहा, ’28 सीआरपीएफ जवानों का ऑपरेशन किया जा चुका है, जों गंभीर रूप से जख्मी थे।’ उन्होंने बताया कि एक पुलिसकर्मी का ऑपरेशन करने में डॉक्टरों को 8 घंटे लग गए। उनके चेहरे पर कई फ्रैक्चर थे।

इसे भी पढ़िए :  45 दिन बाद भी सुलग रहा कश्मीर, PM मोदी से मिलेंगे विपक्षी नेता, उमर करेंगे अगुवाई

घाटी में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच छिड़ी झड़प की वजह से तनाव बढ़ता जा रहा है। जिसके शांत होने में लंबा वक्त लग सकता है।

इसे भी पढ़िए :  GST : सरकार ने इन 6 मिथकों को किया साफ