जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में मारे गए एक शहीद के परिवार ने बीजेपी नेता और स्थानीय सांसद पर उनका “अपमान करने का आरोप लगाया है।” शहीद के परिवारवालों का कहना है कि बीजेपी नेता के लोगों ने उनके घर के सामने ही उनकी मदद के लिए “भीख” इकट्ठा कर रहे थे जैसे कि उनका परिवार “भिखारी” हो। शहीद सिपाही गणेश शंकर यादव की मां कलावती देवी के अनुसार मंगलवार (20 सितंबर) को संत कबीर नगर के सांसद शरत त्रिपाठी ने “उनके नायक परिवार को भिखारी में बदल दिया।” कलावती देवी के अनुसार, “वो अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आए और हमसे कहा कि हम मातम मनाना छोड़कर उनकी आगवानी करें।” कलावती देवी ने मीडिया को द टेलीग्राफ को बताया, “वो यहां करीब आधा घंटा रहे। अचानक हमने देखा कि उनक साथ आए लोग हमारे घर के आसपास लोगों से हमारी मदद के लिए पैसा देने के कह रहे हैं। कुछ ने तौलिया फैला रखा था जिस पर राहगीर 10 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये के नोट फेंक रहे थे।”
इसे भी पढ़िए-मोदी का ये फैसला पाक को बर्बाद कर देगा
अगले पेज पर पढ़िए- शहीद के परिवार ने नेताओं के बारे में क्या कहा