कौन हैं कुलभूषण जाधव? क्यों पाकिस्तान ने सुनाई है मौत की सजा? पढ़ें पूरी खबर

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

जाधव की भारत में पहचान सुधीर जाधव के बेटे के रुप में हुई है। सुधीर जाधव मुंबई एसीपी के पद से रिटायर हो चुके हैं। कुलभूषण के चाचा सुभाष जाधव 2002 में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज थे। जब सलमान खान के खिलाफ हिट एंड रन का केस दर्ज हुआ था। जाधव के परिवार के सूत्रों के मुताबिक उसने अपना बिजनेस करने के लिए समय से पहले ही रिटायरमेंट ले लिया था। जाधव ने नवंबर 2013 में पुणे से अपना पासपोर्ट बनवाया था जिसका नंबर E6934766 था। यह पासपोर्ट हुसैन मुबारक पटेल के पासपोर्ट से मैच करता है। पासपोर्ट के मुताबिक जाधव का जन्म 1968 में हुआ और उसने 1987 में नेवी ज्वॉइन की।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना ने सामना के जरिए फिर साधा बीजेपी पर निशाना

उसके बैच के साथियों के मुताबिक वह बहुत चालाक था। वह लंबे समय तक अनुपस्थित रहा और कभी रियूनियन में भी नहीं आया। जाधव से सरकारी संबंध होने के सभी तथ्य हटा दिए गए हैं। उसके पासपोर्ट में भी पता अधूरा है। ईरान में उसके रहने के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है। ईरान में चाबहार के सूत्रों के अनुसार, जाधव अपने परिवार के साथ रहता था। हालांकि, जाधव के परिवार ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक जाधव इसलिए फंस गया क्योंकि वह अपने असली पासपोर्ट के साथ पकड़ लिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  इंटरनेशनल कोर्ट से पाकिस्तान को लगा है बड़ा झटका, अब क्या करेगी पाक सेना?
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse