पाकिस्तान में पूर्व भारतीय नौ सेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई गई

0
कुलभूषण जाधव

पूर्व भारतीय नौ सेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मौत की सजा दिए जाने का ऐलान किया गया है। यह खबर पाकिस्तानी अखबार डॉन के हवाले से मिली है। पाकिस्तान में जाधव पर भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए यह सजा दी है।

इसे भी पढ़िए :  आज अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में होगी कुलभूषण जाधव केस की सुनवाई, भारत खोलेगा पाकिस्तान की पोल

जाधव को 3 मार्च 2016 को कथित तौर पर पाकिस्तान के बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘पाकिस्तानी आर्मी ऐक्ट (PAA) के तहत जासूस को फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल (FGCM) द्वारा मौत की सजा दी गई थी। आज आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने उसकी मौत की सजा पर मुहर लगा दी है।’

इसे भी पढ़िए :  'बलूचिस्तान पर PM नरेंद्र मोदी के बयान से डर गया पाकिस्तान, तेज किए आर्मी ऑपरेशंस'

बता दें कि पाकिस्तान ने जाधव पर पाकिस्तान में में ‘विध्वंसकारी गतिविधयों’ की साजिश रचने का आरोप लगाया था। उनके खिलाफ क्‍वेटा के आतंकवाद निरोधक विभाग ने मामला दर्ज किया था।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम विस्फोट , 24 की मौत कई घायल

इस सिलसिले में और जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।