बंगाल में 4.5 करोड़ की दुर्लभ छिपकलियां जब्त करके कुछ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी उत्तर बंगाल के फालाकाटा के जंगलों से सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा की गयी है। एसएसबी ने तस्करी कर लाई जा रही दुर्लभ प्रजातियों की छह छिपकलियों को जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में छिपकलियों की कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये बताई गई है।
जानकारी मिली है कि दुर्लभ प्रजाति की इस छिपकली का नाम टोके गेक्को है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी ज्यादा मांग है। इन छिपकलियों के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तस्कर से उसके साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। तस्कर इस छिपकली को चीन में ले जा कर बेचते हैं। चीन में इस दुर्लभ प्रजाति की छिपकली से कई दवाइयां बनाई जाती हैं।