‘1000 लाइक्स दो वर्ना मैं इसे नीचे फेंक दूंगा’

0
1000

अल्ज़ीरिया में एक अनोखा मामला देखने को मिला है जिसमें अदालत ने एक पिता को अपने छोटे बेटे को खिड़की से लटकाने के ज़ुर्म में दो साल क़ैद की सजा सुनाई है.दरअसल, इस पिता ने मल्टीस्टोरी इमारत के अपने फ्लैट की खिड़की से बच्चे को बाहर लटकाते हुए तस्वीर खींची. ये तस्वीर फ़ेसबुक लाइक्स के लिए ली गई थी.उन्होंने इस तस्वीर के नीचे कैप्शन लिखा था, “1000 लाइक्स या मैं इसे नीचे गिरा दूं.”

इसे भी पढ़िए :  एक कार्ड ऐसा भी... श्लोकों की जगह पीएम मोदी के अभियानों का हो रहा प्रचार

उनकी इस तस्वीर को देखकर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने बाल उत्पीड़न का आरोप लगाया. इस शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने रविवार को पिता को गिरफ़्तार कर लिया.अल अरेबिया वेबसाइट के मुताबिक़, अल्ज़ीरिया की राजधानी अल्ज़ीयर्स के 15 मंजिली अपार्टमेंट मंस एक शख्स ने अपने बच्चे के साथ ऐसी तस्वीर खिंचवाई थी.

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: कार में किसी गैर औरत के साथ रंगरलियां मना रहा था पति, पत्नी ने सरेराह कुछ ऐसा किया की सब हैरान रह गए