‘स्पेशल’ कपल की शादी में मची धूम, रॉन्ग नंबर से हुई थी प्यार की शुरुआत

0
रॉन्ग नंबर
source: NDTV india

राजस्थान के सिरोही जिले के माउंटआबू में ‘रॉन्ग नंबर’ द्वार युवक-युवती की शादी हुई है। किसी ने सच ही कहा है कब और किससे प्यार हो जाए कोई नहीं जानता। इस लव स्टोरी में दोनों ही खास और ‘स्पेशल’ हैं। और दोनों ने अपनी लवस्टोरी पर मुहर लगाते हुए शुक्रवार को शादी रचा ली है। इस स्पेशल जोड़े की शादी को धूमधाम से कराया गया। इसमें जो भी पहुंचा उसकी जुबान पर बस एक ही बात थी- ‘रब ने बना दी जोड़ी।

इसे भी पढ़िए :  प्लास्टिक के चावल ही नहीं, प्लास्टिक के दाल भी बना रहा है चीन ? देखिए वीडियो

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब डेढ़ साल पहले माउंटआबू में रहने वाले चंदन सिंह किसी को कॉल लगा रहे थे। लेकिन चंदन ने डायल करते समय उससे गलती से फोन किसी असम के रोजिना को लगा दिया था। फिर उसके बाद रॉन्ग नंबर से शुरू हुई बातचीत दोनों के बीच कब प्यार में बदल गई इसका उन्हें भी अंदाजा नहीं है। बातचीत बढ़ी तो पता चला की दोनों ‘स्पेशल’ हैं। इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि लड़की असम की है और लड़का राजस्थान का है।

इसे भी पढ़िए :  शादी के तीन महीने बाद युवती को पता चला, उनके पति दरअसल में उनके दादा हैं, उसके बाद महिला ने किया चौंकाने वाला फैसला...

 

 

आपको बता दें कि दोनों की दिल्ली के अंधजन पुनर्वास केंद्र के हॉस्टल में पहली बार मुलाकात हुई। जिसके बाद उन्होनें शादी करने का मन बना लिया था। लेकिन लड़की के घरवाले इस शादी को लेकर तैयार नहीं थे। अंधजन पुनर्वास केंद्र की मदद से रोजिना माउंटआबू पहुंच गई। वहां के पूर्व पार्षद और वहां के लोगों ने चंदा इक्ट्ठा कर उन दोनों की खूब धुमधाम से शादी करवाई। पार्षद ने ही रोजिना का कन्यादान किया। इस शादी में काफी संख्या में मेहमान बुलाए गए थे। सभी ने इस अनोखे जोड़े को उपहार देने के साथ इनके सुखद जीवन की कामना भी की।

इसे भी पढ़िए :  ये है दस हजार नौ सौ साल पुराना आलू का भर्ता

 

 

बता दें कि शादी के बाद चंदन और रोजिना ने कहा कि वे दोनों देख नहीं सकते हैं, इसलिए मन की नजर से एक-दूसरे को देखेंगे। चंदन और रोजिना ने पार्षद ओर अन्य लोगों को धन्यवाद कहा कि हमारी मदद करने के लिए आप सब का शुक्रिया।