देखिए पाकिस्तान में पिज्जा बेचते विराट कोहली का वायरल वीडियो

0
विराट

अक्सर अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत से मुंह की खाने वाले पाकिस्तान को उनका ‘विराट कोहली’ मिल चुका है। हालांकि अफसोस की बात है कि क्रिकेट के ग्राउंड पर यह ‘विराट’ पाक की कोई मदद नहीं कर सकता। हां यह अलग बात है कि यह पाकिस्तानी ‘विराट’ पिज्जा अच्छा बना सकता है।

इसे भी पढ़िए :  इस गुरुद्वारे ने 101 देशों के लोगों को खाना खिला कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आप ज्यादा हैरान हो जाएं इससे ही पहले ही आपको बता दें कि हम एक वायरल विडियो की बात कर रहे हैं। यह विडियो कराची का है। इसमें बिल्कुल विराट की कार्बन कॉपी लग रहा एक शख्स पिज्जा आउटलेट पर काम करता दिखाई पड़ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रिपल तलाक से परेशान मुस्लिम लड़की ने हिन्दू लड़के से की शादी

फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर यह विडियो खूब देखा जा रहा है। पाकिस्तान के एक फेसबुक पेज Just Pakistani Things पर भी इस विडियो को शेयर किया गया है। 12 जून को इस पेज पर शेयर किए गए विडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं। आप भी एक नजर देखें इस पाकिस्तानी ‘विराट कोहली’ को।

इसे भी पढ़िए :  इस शहर में नहीं होता तराजू का इस्तेमाल, भरोसे पर तोला जाता है सामान