अक्सर अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत से मुंह की खाने वाले पाकिस्तान को उनका ‘विराट कोहली’ मिल चुका है। हालांकि अफसोस की बात है कि क्रिकेट के ग्राउंड पर यह ‘विराट’ पाक की कोई मदद नहीं कर सकता। हां यह अलग बात है कि यह पाकिस्तानी ‘विराट’ पिज्जा अच्छा बना सकता है।
आप ज्यादा हैरान हो जाएं इससे ही पहले ही आपको बता दें कि हम एक वायरल विडियो की बात कर रहे हैं। यह विडियो कराची का है। इसमें बिल्कुल विराट की कार्बन कॉपी लग रहा एक शख्स पिज्जा आउटलेट पर काम करता दिखाई पड़ रहा है।
फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर यह विडियो खूब देखा जा रहा है। पाकिस्तान के एक फेसबुक पेज Just Pakistani Things पर भी इस विडियो को शेयर किया गया है। 12 जून को इस पेज पर शेयर किए गए विडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं। आप भी एक नजर देखें इस पाकिस्तानी ‘विराट कोहली’ को।