इन भाइयों ने मंदी में भी कमा लिए अरबों रुपये, जानिए कैसे

0
मंदी

मंदी के दौर में जहां पूरी दुनिया के माथे पर बल थे, वहीं भारत के दो भाइयों ने अरबों रुपये कमा लिए। मुंबई में पैदा हुए दो भाइयों, भाविन और दिव्यांक तुराखिया ने अपने ऐड टेक जगत की सबसे बड़ी डील की। उन्होंने अपने ऑनलाइन ऐडवर्टाइजिंग वेंचर मीडिया.नेट को एक चाइनीज समूह के हाथों 90 करोड़ डॉलर (करीब 60 अरब रुपये) में बेचा। उनसे पहले गूगल ने 75 करोड़ डॉलर में ऐडमोब को जबकि ट्विटर ने 35 करोड़ डॉलर में मोपब को खरीदा था।

इसे भी पढ़िए-सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजों को घुमाने के लिए खर्च किए 141 करोड़ रुपये

Untitled3

मुंबई के उपनगरीय इलाकों जुहू और अंधेरी में पले-बढ़े भाविन और दिव्यांक तुराखिया ने बांद्रा के आर्य विद्या मंदिर से स्कूलिंग की। भाविन ने सिडेन्हम कॉलेज और दिव्यांक ने नरसी मोंजी से अंडरग्रैजुएट पूरा किया। दिव्यांक ने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए बताया, दोनों भाई ने बीकॉम लिया, लेकिन कभी कॉलेज नहीं गए। इसकी जरूरत ही नहीं थी। सिर्फ परीक्षा देकर ही डिस्टिंक्शन मार्क्स ले लेते थे।
तुराखिया भाइयों के करीबी रहे एक व्यक्ति ने बताया कि दोनों भाई गजब के कोडर्स थे। इनके पास इंजिनियरिंग की कोई डिग्री नहीं थी। उन्होंने सब कुछ सीखा। यहां तक कि अपने दम पर कोडिंग भी सीख ली। दोनों ने 1990 के दशक के आखिर में भारतीय कंपनियों को वेबसाइट्स बनाने और इंट्रानेट सर्विसेज तैयार करने में मदद करना शुरू किया।

इसे भी पढ़िए :  प्रभु की राजधानी में टिकट अगर नहीं हुआ कन्फर्म, तो एयर इंडिया कराएगी हवाई सफर

इसे भी पढ़िए-बाप करता था रेप ! बेटी ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट

Untitled2

दोनों भाई डायरेक्टी के बैनर तले अब तक कुल 11 स्टार्टअप्स शुरू कर चुके हैं। डायरेक्टी ग्रुप में कोई बाहरी निवेशक नहीं है और अभी इसकी कीमत 1.4 अरब डॉलर आंकी जा रही है। इस कंपनी को उन्होंने 1998 में लॉन्च किया था। 2001 में इन भाइयों ने एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बनाया, जिससे उनके क्लाइंट्स को डोमेन नेम्स के लिए जेनेरिक कीवर्ड्स तलाशने में मदद मिले।

इसे भी पढ़िए :  साइरस मिस्त्री का बयान- नहीं दाखिल की टाटा ग्रुप के खिलाफ कोई कैविएट

इसे भी पढ़िए-VIDEO-स्वर्ग की सच्चाई – मौत के करीब पहुंचकर, एहसास किया मौत के बाद का ये सच

दो साल पहले उन्होंने इस कंपनी का बिगरॉक, लॉजिकबॉक्सेज और रीसेलर क्लब जैसा वेब प्रेजेंस बिजनस नैस्डैक पर लिस्टेड एंड्योरेंस ग्रुप को 16 करोड़ डॉलर में बेचा था। दोनों भाइयों ने कुल पांच कंपनियों को बेचकर 1 अरब डॉलर से ज्यादा का रिटर्न हासिल किया, फिर भी ज्यादा लोगों की नजरों में नहीं आए।

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी के अहम मुद्दों पर केन्द्र और राज्यों के बीच बात आगे बढ़ी

इसे भी पढ़िए-सरकार ने हमें लावारिस छोड़ दिया है – J&K पुलिस

ऐसा नहीं है कि ये ग्लैमर से दूर रहते हों। इनके पास दुनिया के कई इलाकों में मकान, चमकती कारें और प्राइवेट प्लेंस हैं। हालांकि काम की बात करें तो तुराखिया ब्रदर्स ने ऐसे खास कारोबारों को जरिया बनाया, जिनमें कम निवेश की जरूरत हो, लेकिन जिनसे अधिकतम रिटर्न मिले। दोनों भाई अब दुबई में रहते हैं और नॉन-रेजिडेंट इंडियन (एनआरआई) हैं। दिव्यांक को फ्लाइंग और स्कूबा डाइविंग बेहद पसंद है।