सेल्फी कम रिस्क ज्याद – ऐसी सेल्फी देख कर आप डर जाएंगे

0

सेल्फी को लेकर एक और दीवानगी देखने को मिली रूस में जहां एंजेला निकोल ने दुनिया की सबसे रिस्की सेल्फी लेकर सबको हैरान कर दिया। एंजेला निकोल पेशे से एक फोटोग्राफर है और फोटोग्राफी के इसी क्रेज़ के साथ उन्होने अपने शौक के लिए मॉस्को की सबसे ऊंची जगहों पर जाकर सेल्फीज ली हैं।

इसे भी पढ़िए :  युद्ध की आशंका: अमेरिका से जंग की तैयारी कर रहा है चीन

उन्ही में से यह एक सेल्फी है। इन सभी सेल्फीज में वे हजारों फीट ऊंचे टॉवर पर खड़ी हैं। हालांकि ये फोटोशूट विशेषज्ञ की देख-देख में किए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  जेल में बंद एक कुर्दिश हसीना से आइएसआईएस खाता है खौफ, सर पर रखा है कई लाख डॉलर का इनाम

एंजेला हमेशा नए चैलेंज ढूंढती रहती हैं। वे जो भी एडवेंचर करती हैं उसकी फोटो क्लिक करना नहीं भूलती है। बिल्डिंग पर चढ़ने से लेकर रूफटॉप पर पहुंचने तक वे सभी फोटो या तो क्लिक करती हैं या फिर करवाती हैं। और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी वे इसी तरह की रोमांचक फोटो शेयर करती हैं।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक में सुरक्षा कर्मियों ने किया आतंकवादी हमले को नकाम, विस्फोट कर बम को किया डिफ्यूज