अब आपको पिज्जा, बर्गर खाने पर भी टैक्स देना होगा। जी हां देश में पहली बार फैट टैक्स लगने जा रहा है। शुरुआत केरल कर रहा। केरल सरकार ने सैंडविच, बर्गर, पास्ता, पिज्जा जैसे खानों पर 14.5% फैट टैक्स लगाने की घोषणा की है। यह टैक्स मैकडॉनल्ड, पिज्जा हट जैसी ब्रांडेड दुकानों पर लगेगा। अब इन फूड चेन्स को तय करना है कि वे टैक्स अपनी तरफ से देंगे या लोगों से वसूलेंगे। मोटापे में केरल देश में पंजाब के बाद दूसरे नंबर पर है। वहां 29% लोगों का बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) 30 से ज्यादा है। यानी मोटापे की श्रेणी में है। केरल के वित्त मंत्री थॉमस आइजैक ने 2016-17 का बजट पेश करते हुए यह टैक्स लगाया है।
केरल की माली हालत खराब है। इससे निपटने के लिए वित्तमंत्री ने 12 हजार करोड़ रुपए के ‘एंटी-स्लोडाउन पैकेज’ की घोषणा की है। इससे सड़क, पुल, आईटी पार्क आदि बनाए जाएंगे। सरकार हर साल टैक्स कलेक्शन 25% बढ़ाना चाहती है। इसके लिए फैट टैक्स के अलावा भी कई टैक्स लगाए गए हैं।
पैकेज्ड आटा, मैदा, सूजी और बासमती चावल पर 5% लेवी। इससे 60 करोड़ रु. आएंगे। नारियल तेल पर भी 5% टैक्स। इससे 150 करोड़ रु. अतिरिक्त मिलने की उम्मीद है।