पीएम मोदी ने साउथ अफ्रीका में ट्रेन से सफर किया, देखें तस्वीरें

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीकी देशों के दौरे पर हैं। फिलहाल पीएम साउथ अफ्रीका में हैं। शनिवार को पीएम मोदी ने ट्रेन से सफर किया। पीएम मोदी ने साउथ अफ्रीका के डर्बन में पेंट्रिच रेलवे स्टेशन से ट्रेन बोर्ड की और पीटरमैरिट्सबर्ग तक सफर किया। इस सफर में दक्षिण अफ्रीकी अधिकारी भी उनके साथ थे।
246735720-Modi-in-train_6

इसे भी पढ़िए :  चश्मे में कैमरा लगा कर डॉक्टर ने बनाया ऑपरेशन का वीडियो - कमजोर दिलवाले ना देखें

इससे पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी साल 2006 में अपने साउथ अफ्रीकी दौरे पर ट्रेन से सफर किया था। मनमोहन सिंह ने अपनी पत्नी के साथ पेंट्रिच रेलवे स्टेशन से पीटरमैरिट्सबर्ग तक ट्रेन से सफर किया था।
2016070957L

इसे भी पढ़िए :  इस्लामाबाद से लौटकर दिल्ली पहुंचे राजनाथ सिंह

पेंट्रिच रेलवे स्टेशन से लेकर पीटरमैरिट्सबर्ग तक ट्रेन से सफर करने का ऐतिहासिक महत्व है। असल में 7 जून 1893 में एक युवा वकील मोहनदास करमचंद गांधी को ट्रेन के फर्स्ट क्लास कोच से बाहर फेंक दिया गया था। वे इसी रूट पर सफर कर रहे थे। उन्हें अश्वेत होने की वजह से ट्रेन के फर्स्ट क्लास डिब्बे में रहने नहीं दिया गया था। इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय के लोगों के नागरिक अधिकारों की लड़ाई शुरू की और वे एमके गांधी से महात्मा गांधी बन गए।
"Pietermaritzburg:

इसे भी पढ़िए :  यूपी : भदोही में दर्दनाक हादसा, ट्रेन और स्कूल बस की टक्कर में 7 बच्चों की मौत