भारत ने पहली पारी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मुकाबले में दूसरे दिन का खेल जारी है। भारत ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं। मुरली विजय और केएल राहुल की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। इससे पहले आॅस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 451 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 177 रन बनाकर नाबाद रहे। रवींद्र जडेजा ने जोश हेज़लवुड को रन आउट कर आॅस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। इससे पहले रवींद्र जडेजा ने नाथन लॉयन को करुण नायर के हाथों कैच करा कर आॅस्ट्रेलिया के नौवें विकेट का पतन किया। उमेश यादव ने स्टीव ओकीफी को 25 रन के निजी स्कोर पर मुरली विजय के हाथों कैच आउट कराया और आॅस्ट्रेलिया के आठवें विकेट का पतन किया।
रवींद्र जडेजा ने मैथ्यू वेड को 37 रन के निजी योग पर आउट किया और आॅस्ट्रेलिया के छठे विकेट का पतन किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पैट कमिंस को जडेजा ने बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया और कंगारुओं के सातवें विकेट का अंत किया। इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल को 104 रन के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया। विराट कोहली फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगने की वजह से दूसरे दिन फील्ड पर नहीं आए। भारतीय टीम पहले दिन में केवल पहले सत्र में ही अच्छा खेल दिखा सकी। इस दौरान भी पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे। पहला दिन स्टीव स्मिथ और मैक्सवेल के नाम रहा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को 140 रन पर आउट कर दिया था, लेकिन गेंदबाज इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके।