रविवार को मिलेगा UP को नया सीएम, शपथग्रहण समारोह शाम 5 बजे

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कौन होगा यूपी का मुख्यमंत्री? इस पर अभी भी रहस्य बना हुआ है। यूपी में बीजेपी की जीत के बाद से यह सवाल राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले हर शख्स की जुबान पर है। अटकलों का बाजार खासा गर्म है। ऐसे में बीजेपी नेताओं के हर बयान के अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गुरुवार को जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सीएम चुनने की जिम्मेदारी यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को दी गई है, तो यह समझा गया कि अब वह इस रेस से बाहर हो गए हैं, लेकिन शुक्रवार को मौर्य ने सीएम पद पर खुलकर दावेदारी जता दी और साफ कर दिया कि वह अभी भी दौड़ में बने हुए हैं। इस बीच यह साफ हो गया है कि नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण रविवार को होगा।

इसे भी पढ़िए :  जानिए किसके वोट के दम पर यूपी में सरकार बनाने का ख्याब देख रही है बीजेपी

शुक्रवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में सीएम पद की दावेदारी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मौर्य ने कहा कि इसके लिए कई नाम आलाकमान को भेजे गए हैं और उन्होंने खुद अपना नाम भी भेजा है। मौर्य के इस बयान से साफ है कि वह सीएम बनने की रेस में वह अभी भी बने हुए हैं। वैसे मौर्य शुरू से ही सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  एमपी के पूर्व गवर्नर राम नरेश यादव का आज सुबह लखनऊ में निधन

दरअसल, यूपी के जातीय गणित को देखते हुए केशव प्रसाद मौर्य की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है। यूपी चुनाव से पहले पार्टी की कमान प्रदेश में उन्हीं के हाथ में सौंपी गई थी। चुनाव के दौरान वह पार्टी का प्रमुख चेहरा रहे। जानकार मान रहे हैं कि 2019 के लक्ष्य को देखते हुए अगर बीजेपी पिछड़े वर्ग से आने वाले मौर्य को यह पद सौंपती है, तो पार्टी पिछड़े वर्ग के वोटरों के बीच अपनी पैठ को और पुख्ता कर सकती है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी सांसद ने अखिलेश-मुलायम के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला- आप भी देखिए

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse