यूपी चुनाव: समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, कांग्रेस से गठबंधन पर संशय बरकरार

0
18 उम्मीदवारों
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार शाम को यूपी विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। इससे पहले सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार सुबह तीन 191 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। इस तरह से समाजवादी पार्टी ने अभी तक कुल 209 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर भी संशय बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन की घोषणा की जानी थी, लेकिन अखिलेश ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करके संशय पैदा कर दिया है। ऐसे में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर सवाल उठने लगे हैं।

इसे भी पढ़िए :  ‘बहन जी सम्पत्ति पार्टी’ का माया ने दिया जवाब, कहा नरेंद्र दामोदरदास मोदी मतलब ‘निगेटिव दलित मैन’

दूसरी लिस्ट में मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद, रुदौली से अब्बास अली जैदी, बीकापुर से आनंद सेन, अयोध्या से पवन पाण्डेय, गोसाईंगंज से अभय सिंह, कटेहरी से जयशंकर पाण्डेय, टांडा से अजीमुल हक़ पहलवान, जलालपुर से शंखलाल मांझी, अकबरपुर से राममूर्ति वर्मा, बलहा से वंशीधर बौद्ध, मटेरा से यासर शाह, बहराइच से रुआब सईदा, प्रयागपुर से मुकेश श्रीवास्तव, कैसरगंज से राकेश वर्मा, भींगा से इन्द्राणी वर्मा, श्रावस्ती से मो रमजान, तुलसीपुर से मो मसहूद खां, गैसड़ी से एसपी यादव और पुरवा से उदयराज यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  पंपोर में 24 घंटे से जारी है आतंकियों के साथ एनकाउंटर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse