24 जनवरी को BCCI के नए मुखिया का सुप्रीम कोर्ट करेगा ऐलान

0
बीसीसीआई
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रशासकों के नामों की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी। इस बीच, कोर्ट ने अपने पहले के एक आदेश में सुधार भी किया, जिसके तहत किसी भी राज्य संगठन और बीसीसीआई में 9 साल का कुल कार्यकाल करने वाला व्यक्ति क्रिकेट की इस शीर्ष संस्था में किसी भी पद के लिए अयोग्य होगा। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने को लेकर सालभर से ज्यादा समय से चल रहे मामले में अपना अंतिम फैसला सुनाते हुए बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पद से हटा दिया था।

इसे भी पढ़िए :  इंदौर टेस्ट: चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा शतक, टीम इंडिया ने रखा 475 रन का लक्ष्य

सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश में सुधार के साथ स्पष्ट किया गया कि राज्य संगठन या सीबीसीआई में 9 साल के कार्यकाल को जोड़कर विचार नहीं किया जाएगा। जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए. एम. खानविलकर और जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने निर्देश दिया कि न्याय मित्र के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल दीवान और गोपाल सुब्रमणियम द्वारा बीसीसीआई के प्रशासकों के रूप में नियुक्ति के लिए उपलब्ध कराए गए नामों को गोपनीय रखा जाए। कोर्ट ने इन न्याय मित्रों से कहा गया था कि वे उन व्यक्तियों के नामों का सुझाव दें, जो बीसीसीआई के लिए उपयुक्त प्रशासक हो सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  जन्माष्टमी पर राज ठाकरे ने उड़ाई कोर्ट के आदेश की धज्जियां
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse