बेटे अखिलेश यादव को पार्टी की कमान और सिंबल मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पहली बार बड़ा एलान किया है। मुलायम ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव के समर्थन में प्रचार करेंगे।
अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स से बातचीत में मुलायम ने कहा, बेटे अखिलेश को मेरा पूरा आशीर्वाद है और अब यादव परिवार में सब कुछ ठीक है. चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार में पूरी तरह से लगूंगा। साथ ही यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार की सबसे बड़ी कमयाबी यह है कि उसने मुसलमानों के मन से डर को दूर किया है।
पिछले कुछ समय से पार्टी में चल रहे घमासान पर मुलायम ने कहा, अब सब कुछ ठीक है, मेरा अखिलेश और बाकी सबको पूरा आशीर्वाद है कि वे फिर से सरकार बनाएं। सपा के पोस्टर पर मेरा चेहरा मौजूद है, लेकिन मैं प्रचार भी करूंगा।
अखिलेश के कामकाज पर मुलायम ने कहा, जितना बढ़िया कर सकता है, उसने किया। अखिलेश का इरादा हमेशा अच्छा काम करने का रहा है। आखिरकार वह मेरा बेटा है। इसके साथ ही मुलायम ने दावा किया कि परिवार के बीच विवाद का सपा के काडर पर बुरा असर नहीं पड़ेगा।
मुलायम ने कहा, समाजवादी सरकार की सबसे बड़ी सफलता है कि इसने मुसलमानों के दिमाग से डर को दूर किया है। मुसलमान मुझसे कहते हैं कि मेरी वजह से उनके अंदर जीने का भरोसा आया है। उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे अलावा दूसरा कोई नेता उनके लिए नहीं हो सकता।
कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन को लेकर मुलायम ने कहा, हमारी पार्टी जबान देती है तो टिकती है। ये जो सौदा करने वाले कुछ लोग होते हैं, हम वैसे नहीं हैं। हम सौदा नहीं करते। किसी से पूछ लो।
मुलायम ने आगे कहा, बीजेपी डर का माहौल बना रही है। भाजपा दीन दयाल उपाध्याय की शिक्षा को भूल गई है। कांग्रेस को महात्मा गांधी के रास्ते को नहीं छोड़ना चाहिए और उसी तरह बीजेपी को दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते को।