NCR की एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, आग लगने से 1 की मौत

0
NCR

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में लोनी NCR क्षेत्र के फर्रुखनगर इलाके में आज सुबह करीब 7:30 बजे पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने के बाद भयंकर आग लग गई, जिसकी वजह से 1 की मौत हो गई और
lonio32
पटाखा फैक्ट्री में धमाके के साथ लगी आग में 1 महिला समेत एक 12 साल का बच्चा और दो आदमी काम कर रहे थे। बच्चा बाहर की ओर भागा। इस दौरान फैक्ट्री की दिवार ढह गई और एक की मौत हो गयी। वहीं महिला और युवक घायल हैं। हालांकि लोग बच्चे के काम करने की बात से इंकार कर रहे हैं। घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। अमर उजाला ने कुछ दिन पहले ही प्रशासन को इसे लेकर आगाह किया था।

इसे भी पढ़िए :  देखें तस्वीरें: उत्तराखंड में कांग्रेस ने पीएम मोदी के लिए लगाए पोस्टर, कहा- मित्रों...

मगर प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता कदम नहीं उठाये गए। सीओ लोनी NCR अनिेल कुमार, ने जानकारी दी कि आज सुबह लगभग 8:15 बजे ग्राम भनैड़ा, चौकी बन्थला, थाना लोनी में लाइसेंस संख्या 194/195 इकरार तथा इश्तेखार के पटाखा के स्थाई निर्माण फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस कारण उसमें काम करने वाले इमरान (36 वर्ष), निवासी फरूर्खनगर की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

इसे भी पढ़िए :  सपा नेता के घर तमंचे पर अश्लील डिस्को, जमकर नाचीं बार बालाएं, देखें वीडियो

वहीं उमेश पुत्र नानक (18 वर्ष) निवासी असालतपुर थाना लोनी गंभीर रूप से घात्रल हो गए। मौके पर तत्काल पुलिस एवं फायर सर्विस ने पहुंचकर आग को बुझाया गया तथा घायल को अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया। मृतक को पोस्टमॉर्टम के लिहए मोर्चरी भेजा गया है। इसके साथ ही पुलि स वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेेश में मारी गई तारिषी के पिता को सोनिया गांधी ने लिखा पत्र