इस शख्स की मदद से लालू परिवार ने काले धन को किया सफेद!

0
लालू प्रसाद यादव
Source: Aaj Tak

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव और इनके परिवार के लिए लगातार मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अब आयकर विभाग ने उश शख्स का भी पता लगा लिया है जो लालू के परिवार का काला धन जमा कराता था।

 

आयकर विभाग के मुताबिक जो शख्स लालू परिवार की ब्लैक मनी को व्हाइट करने का काम कर रहा था उसका नाम विनय मित्तल है। विनय मित्तल को लालू यादव के दामाद शैलेश कुमार कालाधन सफेद करने की जिम्मेदारी दी थी।

 

आयकर विभाग ने खुलासा किया है कि शैलेश कुमार फर्जी कंपनियों में पैसा जमा कराने का काम विनय मित्तल को दिया था। इस काम को अंजाम देने के लिए विनय मित्तल ने सीए राजेश अग्रवाल को शैलेश कुमार से मिलवाया था। राजेश अग्रवाल ने शेल कंपनियों के जरिए काला धन मीसा और शैलेश की कंपनी में भेजा था। जांच एजेंसियो ने उस शख्स को भी खोज निकाला है जिसे शैलेश ने शेल कंपनियों के जरिए फर्जी एंट्री लेने की बात की थी। एजेंसिया इस बात की भी जांच कर रही हैं कि शैलेश तक ये पैसा कैसे आया था।

इसे भी पढ़िए :  मोदी अब 'महात्‍मा मोदी' बन गए हैं : असदउद्दीन ओवैसी

 

लालू के दामाद शैलेश ने साल 2007 में एक शख्स से शेल कंपनियों और उससे फर्जी एंट्रियां लेने की बाबत पूरी जानकारी ली थी। साथ ही ऐसे लोगों के बारे में भी पूछा था जो शेल कंपनियों के जरिए काला धन सफेद कर कंपनियो में भेजते हैं।

इसे भी पढ़िए :  लालू ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा 'गाय दूध देती है वोट नहीं'

 
विनय मित्तल सीए राजेश अग्रवाल का साला है। शैलेश से विनय की मुलाकात अमित कात्याल नाम के शख्स ने कराई थी।अमित कात्याल वो शख्स है जिसकी कंपनी ने लालू के परिवार को पटना में जमीन दी है।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश का फैसला देश के लोकतंत्र के लिए सही नहीं : मायावती

 

सूत्रों के मुताबिक विनय मित्तल पहले अमित कात्याल की कंपनी में काम करता था। अमित कात्याल ने ही उसे शैलेश से साल 2004-05 में मिलवाया था। साथ ही उसे शैलेश को आयकर रिटर्न भरने में सहयोग करने को कहा था। इसके बाद विनय शैलेश का आयकर रिटर्न भरवाने लगा। इसके बाद कालेधन को सफेद करने का गोरखधंधा शुरू हो गया।

 

जल्दी ही प्रवर्तन निदेशालय विनय मित्तल से पूछताछ कर सकता है। जिसके बाद लालू और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।