ऊबर के को-फाउंडर और सीईओ ट्रैविस कैलनिक को इस्तीफा देना पड़ा है। इससे पहले कंपनी के अंदर मची उथल-पुथल के बीच कैलनिक अभी छुट्टी पर जाना पड़ा था। अब उनके कंपनी छोड़ने की खबर आ गई है। दरअसल, ऊबर के दफ्तर में यौन उत्पीड़न, भेदभाव एवं दुर्व्यवहार के मामलों को नजरअंदाज करने के आरोप में सीईओ ट्रैविस कैलनिक को शेयरहोल्डरों का विरोध झेलना पड़ रहा था। इस बीच न्यू यॉर्क टाइम्स ने बुधवार को सुबह जानकारी दी कि उन्होंने कंपनी छोड़ दी।
न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दो करीबी सूत्रों के हवाले से कहा गया कि कैलनिक के छुट्टी पर जाने के बाद कंपनी के बड़े-बड़े निवेशकों के बीच गहमागहमी का माहौल बन गया और पांच निवेशकों ने कैलनिक के तुरंत इस्तीफे की मांग की। वेंचर कैपिटल फर्म बेंचमार्क ने कैलनिक का जबर्दस्त विरोध किया।
12 जून को न्यू यॉर्क टाइम्स ने ही खबर दी थी कि कंपनी में वर्क कल्चर खराब होने का खामियाजा न केवल कैलनिक को बल्कि उनके एक सिपहसलार को भी भुगतना पड़ सकता है। तब कहा गया था कि बोर्ड में टॉप ऑफिसर एमिल माइकल को नौकरी से हटाने की बात चल रही है।
इससे पहले कंपनी के एक टॉप अधिकारी को हटा दिया गया था जिन्होंने उस भारतीय महिला का कथित तौर पर मेडिकल रिकॉर्ड जुटाया था जिसका ऊबर ड्राइवर ने साल 2014 में रेप किया था। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि ऊबर ने 6 जून को एशिया पसिफिक बिजनस के प्रेजिडेंट एरिक अलेक्जेंडर को नौकरी से निकाल दिया। दरअसल, पिछले कुछ महीनों में कंपनी उत्पीड़न, भेदभाव और दुर्व्यवहार के आरोपों में 20 कर्मचारियों को हटाने का ऐलान कर चुकी है।