नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव भाटिया ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट और सभी न्यूज टीवी चैनलों में सपा सरकार का पक्ष रख रहे भाटिया ने रविवार(5 फरवरी) को अपना इस्तीफा पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव को भेज दिया।
गौरव भाटिया पार्टी की लीगल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी प्रवक्ता भी थे। इन गौरव को 10 दिन पहले दूसरी बार सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का सचिव चुना गया था। बताया जा रहा है कि गौरव पिछले काफी समय से पार्टी में अपनी अनदेखी से नाराज चल रहे थे।
भाटिया ने कहा कि मैने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का फैसला किया है। गौरव भाटिया ने खुद भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हालांकि, इसकी वजह को लेकर उन्होंने अभी तक स्पट तौर पर कुछ नहीं कहा है।
































































