शून्य पर आउट हो गए 9 खिलाड़ी, फिर भी जीत गई टीम – कमाल का क्रिकेट

0
खिलाड़ी
प्रतीकात्मक तस्वीर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली: क्रिकेट टीम के सिर्फ एक खिलाड़ी ने रन बनाए और बाकी के सभी खिलाड़ी बिना खाता खोले ही आउट हो गए। जी हां, साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में ऐसा ही नज़ारा देखा गया। जहां टीम की एक महिला खिलाड़ी ने अकेले 160 रन बना डाले और बाकी 9 बल्लेबाज़ बिना रन बनाए ही मैदान से लौट गए। भारतीय टीम के बल्लेबाज़ रहे वीरेन्द्र सहवाग ने पूरा का पूरा स्कोर कार्ड ट्वीट किया।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से U-19 गर्ल्स नेशल क्रिकेट वीक टी-20 टूर्नामेंट आयोजित किया गया। टूर्नामेंट में ईस्टर्न के खिलाफ पुमालंगा U-19 टीम के लिए शानै ली स्वार्ट ने जोरदार बैटिंग करते हुए 86 बॉल में 160 रन ठोक डाले, लेकिन दूसरे छोर से कोई भी बैट्समैन खाता नहीं खोल सका। शानै ली स्वार्ट ने इस दौरान 18 चौके और 12 छक्के लगाए। एक्स्ट्रा 9 रन की बदौलत पुमालंगा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट पर 169 रन बनाए। 170 रनों का पीछा करने उतरी ईस्टर्न की टीम महज़ 127 रन ही बना पाई और मैच हार गई। मैच जीतने के बाद स्वार्ट के बल्लेबाजी की हर कोई तारीफ़ करता रहा।

इसे भी पढ़िए :  साक्षी, सिंधू सहित 4 खिलाड़ियों को एक साथ मिलेगा खेल रत्न, बदले जाएंगे नियम

अगले पेज पर पढ़िए- टीम का स्कोरकार्ड

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse