दिल्‍ली: कोटक महिंद्रा बैंक का मैनेजर गिरफ्तार, हवाला कारोबारियों से सांठगांठ का आरोप

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद कालेधन के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई बीच बुधवार(28 दिसंबर) को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने दिल्‍ली की केजी रोड स्थित कोटक महिंद्रा बैंक शाखा के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। मैनेजर पर आरोप है कि उसने बड़े पैमाने पर बैंक में कालेधन को सफेद करने का काम किया है।

ईडी को शक है कि गिरफ्तार किए गए आकाश नाम के इस बैंक मैनेजर का हवाला कारोबारी पारसमल लोढ़ा और रोहित टंडन से भी कनेक्शन है। सूत्रों के मुताबिक, उसने पारसमल लोढ़ा और रोहित टंडन को बड़ी मात्रा में नोट पहुंचाए थे। साथ ही आरोप है कि नोटबंदी के बाद से इस बैंक की शाखा में कई फर्जी बैंक खातों से करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  बुलंदशहर नाबालिग रेप पीड़िता के पिता का दर्द, कहा “मुझे गुस्सा आता है, ऐसा लगता है जैसे जहर खाकर मर जाऊं”

आपको बता दें कि हवाला कारोबारी पारसमल लोढ़ा कोलकाता का बड़ा बिजनसमैन है और उसे मुंबई में 25 करोड़ के पुराने नोटों को नए करेंसी में बदलते समय पकड़ा गया था और बाद में दिल्ली लाया गया था। फिलहाल ईडी की टीम बैंक मैनेजर से पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  यूवी के रिसेप्शन में जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत, तस्वीरों मे देखें कौन-कौन हुआ शामिल

गौरतलब है कि गिरफ्तार किए गए मैनेजर उसी केजी मार्ग ब्रांच का है, जहां कुछ दिनों पहले आयकर विभाग ने छापा मारा था। सूत्रों के मुताबिक, मैनेजर को नोटबंदी के बाद 9 फर्जी खातों में 34 करोड़ रुपए जमा होने के कारण आपराधिक मामले के तहत गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  साइकिल के लिए चुनाव आयोग पहुंचे मुलायम, अखिलेश गुट भी रखेगा अपनी बात