उस्मान ख्वाजा ने इसके बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ (34) के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े, लेकिन तभी कागिसो रबाडा ने 144 के स्कोर पर स्मिथ को विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट करवा दिया। ऑस्ट्रेलिया इस झटके से अभी उबर भी नहीं सका था कि रबाडा ने अपने अगले ही ओवर में एडम वोग्स (1) को भी चलता कर दिया।
इससे पहले, छह विकेट पर 390 रनों से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को डी कॉक (64) और वर्नन फिलेंडर (73) ने सधे अंदाज में पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी निभाई। दिन के पहले सत्र में डी कॉक के रूप में एकमात्र विकेट गिरा।
लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 508 रन बना लिए थे। लंच के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 3.1 ओवर खेले और फिलेंडर का विकेट गिरते ही 8 विकेट पर 540 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी।